Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों का टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी

हरिद्वार के बहादराबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान संगठन आक्रोशित हैं। गुस्साए किसानों का बहादराबाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों का टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी

Haridwar: गुरुवार को  ऊर्जा भवन देहरादून कूच करने के लिए जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं को बहादरबाद टोल प्लाजा पर रोकने पर हंगामा हो गया। किसानों की पुलिस से झड़प के बाद लाठीचार्ज हो गया।  बहादराबाद में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में अन्य किसान संगठन भी आक्रोशित हो गए हैं।

भाकियू के प्रतिद्वंद्वी भकियू रोड गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने भी किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए ऐलान किया है कि संगठन के पदाधिकारी की एक जरूरी बैठक बुलाई गई है। जिसमें निर्णय लिया जाएगा।

वहीं उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने भी इस मुद्दे पर बैठक का ऐलान किया है। भाकियू अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्ता करने के बाद ही आगे इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।

टोल प्लाजा पर किसानों का हंगामा

किसानों ने लगाया ये आरोप

किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। किसानों का आरोप है कि बृहस्पतिवार को वे ऊर्जा भवन का घेराव करने देहरादून जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद से ही किसानों ने यहीं धरना शुरू कर दिया।

राकेश टिकैत पहुंचेंगे बहादराबाद 

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं का बहादराबाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। दोपहर करीब 3 बजे संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी बहादराबाद पहुंचेंगे। उनके आने के बाद आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी।

हरिद्वार में उर्स मेले को लेकर खास तैयारी, किए जा रहे ये सभी काम; लोगों में खुशी की लहर

किसान नेताओं का कहना है कि वे स्मार्ट मीटर का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसके माध्यम से आने वाले बिजली के बिल उल्टे-सीधे और लाखों रुपये तक के आ रहे हैं। किसानों की मांग है कि उनके घरों पर स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं।

हरिद्वार: खेलड़ी ग्राम सभा में भव्य बैंकिंग महाकुंभ, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय पाल शास्त्री और गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि किसानों की यह भी मांग है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए।

Exit mobile version