Haridwar News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की समस्याओं पर चर्चा, समिति ने रखी ये मांग

हरिद्वार के जिला कार्यालय सभागार में गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके उत्तराधिकारी परिवार समिति की बैठक आयोजित की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 May 2025, 7:16 PM IST

हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके उत्तराधिकारी परिवार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके आश्रितों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उनके त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में समिति के संरक्षक भारत भूषण विद्यालंकार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शहीद जगदीश वत्स स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सेवा सदन के लिए भूमि आवंटन, पार्क के सौंदर्यीकरण, पुण्यतिथि के आयोजन, तथा पेंशन एवं परिचय पत्र संबंधित समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं। इसके अतिरिक्त, आवासहीन सेनानी परिवारों को भूखंड आवंटन, बेरोजगार उत्तराधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति, चिकित्सा में वरीयता, शहीद स्थलों की नियमित सफाई, तथा आर्थिक सहायता की मांग भी उठाई गई।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं आश्रितों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। सेनानी परिवारों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि शहीद सेवा सदन हेतु नई भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार किया जाए। साथ ही जिन उत्तराधिकारियों को अभी तक पेंशन या परिचय पत्र नहीं मिला है, उनकी सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि जो भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी आवास विहीन है इसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार कर उनकी जांच करते हुए आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी आश्रितों की पहचान की जाए जो आवासहीन हैं या आर्थिक रूप से दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में विशेष सम्मान दिया जाए और 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में उनके प्रतिनिधियों को भी स्थान मिले।

बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति में दो सेनानी परिवारों को नियमानुसार शासनादेश का पालन करते हुए शमिल किया जाना चाहिए। अति वृद्ध सम्मान पेंशनधारको को जीवित प्रमाण पत्र उनके आवास पर तहसील सतर पर बैंक कर्मचारियों की ओर से दिए जाने व्यवस्था होनी चाहिए। जिला स्तर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन परिचय प्रकाशित किया जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार, भगवानपुर के अजयवीर सिंह, लक्सर के सौरभ असवाल सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के अध्यक्ष देशबंधु, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा, वीरेंद्र कुमार, अनुराग गौतम, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 30 May 2025, 7:16 PM IST