Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar Crime News: कांवड़ मेले में नशे के सौदागरों का मंसूबा हुआ विफल, ये था प्लान

कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 करोड़ रुपये की लाल स्मैक जब्त की है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar Crime News: कांवड़ मेले में नशे के सौदागरों का मंसूबा हुआ विफल, ये था प्लान

Haridwar: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। वहीं कांवड़ यात्रा 13 जुलाई से शुरु हो जाएगी। इस बीच कांवड़ मेले के दौरान नशे की तस्करी की एक बड़ी साजिश को बहादराबाद पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। चौकी बाजार के नव नियुक्त प्रभारी अमित नौटियाल की सतर्कता और मुस्तैदी से एक शातिर तस्कर को भारी मात्रा में लाल रंग की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जिले भर में नशा तस्करों पर निगरानी लगातार तेज है। इसी कड़ी में 5 जुलाई को पुलिस ने पुराना पथरी पावर हाउस के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त मुस्लिम पुत्र शौकीन अली (निवासी ग्राम जुलाहा, मुजफ्फरनगर, वर्तमान निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर) को पकड़ा।

पूछताछ में उसने बताया कि वह यह स्मैक हरियाणा, सोनीपत, पानीपत और सहारनपुर जैसे इलाकों से लाकर हरिद्वार में कांवड़ियों के बीच बेचने की फिराक में था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए लाल रंग की स्मैक को कपड़ों में लगने वाले रंग के साथ मिला कर टिकियों के रूप में तैयार किया था, ताकि शक न हो। पुलिस टीम ने 1.042 किलोग्राम स्मैक, 457 ग्राम मिलावटी नशा, 500 ग्राम लाल पाउडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोटरसाइकिल (UP 12 BQ 6728) बरामद की।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर और चौकी प्रभारी अमित नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम—प्रदीप राठौर, राकेश कुमार, वीरेंद्र चौहान, मुकेश नेगी, जयपाल सिंह, अक्षय कुमार, अनिल चौहान और विनय भट्ट—शामिल रही।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस उसके नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं और इस दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version