

हरिद्वार जनपद के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
खानपुर विधायक और पूर्व विधायक के बीच टकराव
रूड़की हरिद्वार: हरिद्वार जनपद के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई, जब खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद गहराता गया। दोनों पक्षों के बीच लंढौरा के समीप हुई झड़प के बाद मामला थाने तक जा पहुंचा और पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लंढौरा के पास विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के काफिलों के आमने-सामने आने पर विवाद शुरू हुआ। विधायक उमेश कुमार का आरोप है कि पूर्व विधायक ने अपने काफिले की गाड़ियां जानबूझकर उनके काफिले में घुसाईं और उनकी गाड़ियों को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी की। इस संबंध में उमेश कुमार के चालक सागर द्वारा लक्सर थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वहीं, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी उमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके चालक प्रभात कुमार ने मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उमेश कुमार ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और अपने साथियों के साथ लाठी, डंडे व हथियारों से हमला करने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का भी आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामले ने क्षेत्र में राजनीतिक गर्माहट बढ़ा दी है और प्रशासन की सख्ती के बावजूद जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव चिंता का विषय बनता जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और क्षेत्रवासियों को संयम बनाए रखने की अपील की गई है।
No related posts found.