Haridwar: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल के पास गंग नहर में नहाने आई एक महिला का चार वर्षीय मासूम बेटा अचानक तेज धार में बह गया। बेटे को बहते देख मां ने भी खुद को गंग नहर की तेज धारा में झोंक दिया, लेकिन वक्त रहते पुलिस ने महिला की जान बचा ली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बरेली जिले के थाना सिसगढ़ क्षेत्र के ग्राम बिलासा निवासी सर्वेश पुत्र सुरेश अपने परिवार के साथ हरिद्वार के विष्णु लोक कॉलोनी, धीरवाली में रह रहे हैं।
रविवार सुबह सर्वेश की पत्नी अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ जटवाड़ा पुल के पास गंग नहर में नहाने गई थी। बताया जा रहा है कि अचानक बच्चा पानी में फिसल गया और तेज धार उसे बहा ले गई। अपने कलेजे के टुकड़े को यूं बहता देख मां खुद को रोक न सकी और बेटे को बचाने के प्रयास में उसने भी गंग नहर में छलांग लगा दी।
मौके पर तैनात महिला कांस्टेबल पूनम और कांस्टेबल अनिल चौहान ने तुरंत हरकत में आते हुए बिना वक्त गंवाए महिला को गंग नहर से बाहर निकाल लिया। पुलिसकर्मियों ने न केवल महिला को सुरक्षित बाहर निकाला बल्कि उसे समझा-बुझाकर उसके पति के हवाले कर दिया। इस दौरान महिला का रो-रोकर बुरा हाल था और वह बार-बार अपने बेटे को बचाने की गुहार लगा रही थी।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया। घटना स्थल पर देखते ही देखते स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए, जिन्होंने भी पुलिस के साथ खोजबीन में मदद की। हालांकि समाचार लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
हरिद्वार जैसे धार्मिक नगरी में गंग नहर की तेज धार हर साल कई ऐसे हादसों की गवाह बनती है। पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि गंग नहर में नहाने के दौरान विशेष सतर्कता बरतें, विशेषकर बच्चों को अकेला न छोड़ें। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।
पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल जाता। वहीं परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।