Site icon Hindi Dynamite News

Kavad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा की सीएम धामी ने संभाली कमान, किये ये इंतजाम

श्रावण मास में लाखों शिवभक्तों की आस्था से जुड़े कांवड़ यात्रा पर्व को लेकर उत्तराखंड सरकार ने व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Kavad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा की सीएम धामी ने संभाली कमान, किये ये इंतजाम

Haridwar: श्रावण मास में लाखों शिवभक्तों की आस्था से जुड़े कांवड़ यात्रा पर्व को लेकर उत्तराखंड सरकार ने व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने गुरुवार को हरिद्वार में पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण की प्रभावी योजना बनाई जाए, ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। साथ ही वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त रखा जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा उत्तर भारत का एक विशाल धार्मिक पर्व है, जिसकी गरिमा को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय नागरिकों को भी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

विधायक मदन कौशिक ने भी प्रशासन की तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक छवि को बनाए रखने के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित कांवड़ यात्रा बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों से आपसी तालमेल बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और विधायक को भरोसा दिलाया कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस बल को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

गौरतलब है कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। ऐसे में सुचारू व्यवस्था और बेहतर समन्वय से ही श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा को संबल दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस बार भी कांवड़ यात्रा शांति, सुव्यवस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न होगी।

Exit mobile version