Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: बहादराबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, 1 गौकश गिरफ्तार

हरिद्वार में गोकशी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: बहादराबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, 1 गौकश गिरफ्तार

Haridwar: देवभूमि हरिद्वार में गोकशी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने गोकशी करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

मामला थाना बहादराबाद क्षेत्र के शांतरशाह चौकी अंतर्गत ग्राम भोरी डेरा के पास का है। मंगलवार देर शाम शांतरशाह चौकी प्रभारी उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली कि पास ही स्थित एक नदी किनारे कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की।

दबिश के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हाथ में छुरा लिए रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इस्लाम पुत्र जमीन, निवासी ग्राम रनसुरा, कोतवाली लक्सर (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है। फरार आरोपी की पहचान शाहरुख पुत्र मुंतियाज के रूप में हुई है, जिसकी तलाश जारी है।

मौके की तलाशी लेने पर पुलिस ने करीब 100 किलो ताजा गौमांस के छोटे-छोटे टुकड़े, गाय का सिर, खाल, एक कुल्हाड़ी और अन्य गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में मांस का नमूना जांच के लिए सुरक्षित किया गया, जबकि शेष मांस को अम्लीय रसायन छिड़क कर नष्ट किया गया।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बहादराबाद में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 की धारा 3, 5 और 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित प्रजापति और कांस्टेबल चंदन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गौहत्या जैसे घृणित अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

 

Exit mobile version