Haridwar: शराब पिलाने से इनकार करने पर बाबा ने यात्री के पेट में चाकू घोंपा, गिरफ्तार

हरिद्वार में शनिवार को शराब पिलाने से इनकार करने पर एक बाबा ने नेपाल के एक यात्री पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। हमले में घायल यात्री को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बड़ी मुश्किल से बचाई जा सकी। 

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 September 2025, 3:02 PM IST

Haridwar: हरिद्वार में शनिवार सुबह बस अड्डे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब तमिलनाडु निवासी बाबा शिवकुमार ने शराब पिलाने से इनकार करने पर नेपाल के एक यात्री पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल यात्री को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बड़ी मुश्किल से बचाई जा सकी।  पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोपी की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है जो तमिलनाडु के मावटतम थाना अल्ली नगरम का रहने वाला है।

ऐसे हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, यह घटना 12 सितंबर की सुबह हरिद्वार बस अड्डे पर हुई। तमिलनाडु का रहने वाला बाबा शिवकुमार (37 वर्ष) ने नेपाल के यात्री भीम पुत्र महावीर से शराब पिलाने की मांग की। यात्री ने मना किया तो बाबा ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक जेब से चाकू निकालकर भीम पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए भीम ने पत्थर उठाकर पलटवार किया और किसी तरह रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकला।

हरिद्वार बस अड्डे पर फायरिंग: हरियाणा पुलिस का दरोगा घायल, आरोपी फरार

लेकिन आरोपी बाबा उसका पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच गया और टिकट घर के पास उसने भीम के पेट में गहरा चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में घायल भीम को तत्काल जीआरपी टीम ने जीडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने में सफलता पाई।

पुलिस का ऑपरेशन

वारदात की सूचना मिलते ही कप्तान तृप्ति भट्ट ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी अरुण भारती और सीओ स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में तीन पुलिस टीमें बनाई गईं। सीआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की।

हरिद्वार में बिजली चोरी का ऐसा हुआ भंडाफोड़, ग्राम प्रधान समेत 26 लोग गिरफ्तार

महज 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी बाबा शिवकुमार को रेलवे स्टेशन परिसर से ही दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, वह घटना के बाद फरार होकर तमिलनाडु लौटने की फिराक में था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से हमला करने में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। वहीं घायल यात्री की हालत खतरे से बाहर है।

कप्तान ने टीम को सराहा

जीआरपी हरिद्वार ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कप्तान तृप्ति भट्ट ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि महज 12 घंटे में गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और तत्परता का परिणाम है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 14 September 2025, 3:02 PM IST