Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार: बेल पर छूटा अनीश बना पुलिस के लिए सिर दर्द, जानिए उसका कारनामा

जमानत पर छूटकर बाहर आया अनीश हरिद्वार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
हरिद्वार: बेल पर छूटा अनीश बना पुलिस के लिए सिर दर्द, जानिए उसका कारनामा

हरिद्वार: जनपद के गंगनहर क्षेत्र में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। आपराधिक मामलों में जेल जा चुका अनीश, 13 महीने बाद जमानत पर रिहा होकर बाहर आया और आते ही फिर से सुर्खियों में आ गया। अनीश न सिर्फ जमानत पर रिहा हुआ, बल्कि उसने खुद को विधायक प्रतिनिधि बताते हुए कानून का खुला उल्लंघन किया। भारी संख्या में समर्थकों के साथ सड़क पर उतरा, हूटर लगी गाड़ियों के साथ रैली निकाली और जमकर हुड़दंग मचाया।

जानकारी के मुताबिक रिहाई के बाद अनीश ने करीब 40 से 50 समर्थकों के साथ इलाके में शो ऑफ फोर्स किया। हूटर बजाते हुए स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ियों का काफिला निकालकर उसने कानून को सीधी चुनौती दी। स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे।

अपने समर्थकों के साथ हुड़दंग मचाता अनीश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता  के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। गंगनहर कोतवाली में अनीश और उसके साथियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनीश की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने उसके भाई जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

वहीं, वायरल वीडियो में दिख रही स्कॉर्पियो और दो बोलेरो गाड़ियों को भी पुलिस ने सीज कर लिया है। इस मामले के बाद हरिद्वार पुलिस की साख पर सवाल उठे हैं कि आखिर कैसे एक आपराधिक छवि वाला व्यक्ति विधायक प्रतिनिधि बनकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है और प्रशासन को चुनौती दे रहा है।

हालांकि पुलिस ने सोमवार को अनीस समेत 40 से 50 समर्थकों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के आरोप में कोतवाली गंगनहर में धारा 190/ 192/ 188 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

अब देखना होगा कि हरिद्वार पुलिस इस पूरे मामले में कितनी सख्ती से कार्रवाई करती है और फरार अनीश को कब तक गिरफ्तार किया जाता है। फिलहाल, यह मामला न सिर्फ पुलिस प्रशासन के लिए परीक्षा की घड़ी है, बल्कि जनता की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सीधा असर डालता है।

अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बार किसी को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Exit mobile version