Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: शिवालिक नगर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

जिले के रानीपुर क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: शिवालिक नगर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

Haridwar: जिले के रानीपुर क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई स्कूटी बरामद की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

घटना 25 जुलाई 2025 को सामने आई जब रानीपुर क्षेत्र की राम धाम कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपनी सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी चोरी होने की शिकायत कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराई।

महिला की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस टीम गठित की। टीम में उप निरीक्षक मोहन सिंह रावत, हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल कुंवर राणा को शामिल किया गया।

पुलिस टीम ने सक्रियता और सतर्कता दिखाते हुए 26 जुलाई की रात को शिवालिक नगर स्थित मिलिट्री फार्म क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी की पहचान शुभम कश्यप निवासी शिवालिक नगर के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से वही सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई जो राम धाम कॉलोनी से चोरी हुई थी।

पूछताछ के दौरान आरोपी शुभम कश्यप ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसे नशे की लत है और अपनी लत को पूरा करने के लिए उसने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि हरिद्वार पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को उच्च अधिकारियों ने सराहना दी है।

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता और सजगता की प्रशंसा की है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग और पेट्रोलिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल वाहन मालिक को राहत मिली है, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं। हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Exit mobile version