Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार: समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण समारोह से हुई, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
हरिद्वार: समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार: समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय हरिद्वार में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण समारोह से हुई, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तिरंगा फहराते ही “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव और लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि आज का दिन उन अमर शहीदों को स्मरण करने का है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई।

 

उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर सेनानियों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और देश की रक्षा व सम्मान के लिए हर बलिदान देने को तैयार रहना चाहिए।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी ने कहा कि भारत की आजादी में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों का अभूतपूर्व योगदान रहा।

सभी ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया। आज आवश्यकता है कि हम भी उसी तरह एकजुट होकर देश को मजबूत बनाने और भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लें।

समारोह के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और तिरंगे की शान ने वातावरण को और भी भावुक व प्रेरणादायी बना दिया। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि आजादी की रक्षा और देश की तरक्की के लिए एकजुट रहना ही सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।

कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही। इस मौके पर कामेश्वर सिंह यादव, प्रिंस यादव, दीक्षांत शर्मा, आदेश उपाध्याय, पवन कुमार, कार्यालय प्रभारी रईस अहमद, अंबेडकर वाहिनी के उपाध्यक्ष धनु, माजिद अली, शिबू कश्यप, विजय यादव, अभिषेक यादव, अभी यादव, शिवराम, मनोज कुमार, सोनू, सरदार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version