Site icon Hindi Dynamite News

हल्द्वानी में ओवर स्पीड का कहर: स्कूटी-वोल्वो बस की भीषण टक्कर: 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी में काठगोदाम क्षेत्र में वोल्वो बस और स्कूटी की भीषण टक्कर में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। स्कूटी बस में फंस गई और युवक की तड़पते हुए मौत हो गई। पुलिस ने ओवर स्पीड को हादसे का कारण माना है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हल्द्वानी में ओवर स्पीड का कहर: स्कूटी-वोल्वो बस की भीषण टक्कर: 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार खेड़ा चौराहे के पास एक वोल्वो बस और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक स्कूटी समेत बस के अंदर बुरी तरह फंस गया और काफी देर तक तड़पता रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक पूरन सिंह टाकुली, निवासी इंदिरानगर द्वितीय बिंदुखत्ता था और वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था। 27 वर्षीय पूरन हल्द्वानी इंटरव्यू देने के लिए आया था और उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। युवक ने स्कूटी किराए पर ली थी और काठगोदाम से बिंदुखत्ता की ओर लौट रहा था।

Haldwani News: जन सुविधा शिविरों की शुरुआत, एक ही जगह मिलेंगी सभी विभागों की सेवाएं

गौलापार खेड़ा चौराहे के पास सामने से आ रही वोल्वो बस के साथ उसकी स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कूटी पूरी तरह बस में फंस गई और युवक बस के नीचे दब गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, स्कूटी और युवक दोनों को बस के नीचे काफी समय तक फंसा हुआ देखा गया। स्थानीय लोग और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन युवक को बाहर निकालने में काफ़ी समय लग गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन और मौत

रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले कटर मंगवाया और बस के हिस्सों को काटकर स्कूटी और युवक को बाहर निकाला। जब उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं और उसने दम तोड़ दिया था। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा ओवर स्पीड की वजह से हुआ था। बस और स्कूटी दोनों ही तेज रफ्तार से आ रहे थे, जिससे टक्कर इतनी भयंकर हुई। हादसे के बाद राजमार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उत्तराखंड में मानसून का कहर: भारी बारिश का अलर्ट जारी, पहाड़ी क्षेत्रों में तबाही

पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भी इस मामले में ओवर स्पीड को मुख्य कारण माना है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पूरन की मां ने कहा, “हमें तो पता भी नहीं चला कि वह हल्द्वानी क्या करने गया था। अब तो वह कभी वापस नहीं आएगा।” परिवार के लोग अब इस दुर्घटना को लेकर न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

Exit mobile version