हल्द्वानी में पारिवारिक विवाद ने ली दर्जी की जान, इलाके में शोक की लहर; पढ़ें पूरी खबर

नैनीताल जिले के हल्द्वानी के राजपुरा इलाके में पारिवारिक विवाद ने एक दर्जी की जान ले ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटना ने पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 November 2025, 4:13 PM IST

Nainital: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के राजपुरा इलाके में शुक्रवार तड़के एक दुखद घटना सामने आई। एक पारिवारिक झगड़े ने 47 वर्षीय दर्जी राकेश सक्सेना उर्फ टीटू की जान ले ली। राकेश इलाके में दर्जी के रूप में कार्यरत थे और स्थानीय लोगों में काफी जाने-माने थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 23 नवंबर की शाम राकेश और उनकी पत्नी के बीच एक सामान्य विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान गुस्से में राकेश ने पत्नी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, उनका बेटा समय पर बीच में आ गया और पत्नी को सुरक्षित निकाल लिया।

नशे में खुदपर किया वार

घटना के बाद राकेश ने अपनी दुकान की ओर बढ़े और वहां से बड़ी कैंची लेकर वापस आए। शराब के नशे और गुस्से के असर में उन्होंने अपनी ही छाती पर कई बार वार किए। गंभीर रूप से घायल राकेश को तुरंत बेस अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए एसटीएच रेफर किया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नैनीताल की कड़ाके की ठंड में सड़क पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, प्रशासन में बढ़ी चिंता

घटना के बाद मचा हड़कंप

इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पड़ोसी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देने लगे। पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। एसएसआई रोहिताश सागर ने बताया कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हल्द्वानी ट्रैफिक मास्टर प्लान लागू, शहर में बसों की आवाजाही पर नई पाबंदियां; नैनीताल पुलिस के कड़े निर्देश शुरू

पुलिस ने शुरू की मामले की जां

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर मौजूद सामान और साक्ष्य एकत्रित किए हैं ताकि घटना की सटीक वजह पता चल सके। परिजनों के अनुसार, राकेश की अचानक मौत ने परिवार को मानसिक और भावनात्मक रूप से गहरा झटका दिया है। पड़ोसियों ने भी मृतक के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 29 November 2025, 4:13 PM IST