Haldwani: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उनका स्वागत स्थानीय अधिकारियों और जनता ने अत्यंत गर्मजोशी से किया। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के आर्मी हेलीपैड पर उतरते ही मौजूद लोगों ने तालियों से उनका अभिनंदन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी इस मौके पर उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सैनिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह सम्मेलन प्रदेश के उन वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने अपने शौर्य, वीरता और बलिदान से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
मुख्यमंत्री के स्वागत में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक बंशीधर भगत, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू, दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके साथ सम्मेलन स्थल तक पहुंचे।
सनसनीखेज! नैनीताल में 19 वर्षीय युवती लापता, युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
पूर्व सैनिकों को किया नमन
राज्य स्तरीय सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वीर जवानों और पूर्व सैनिकों के योगदान को नमन किया और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों के लिए भविष्य में और बेहतर सुविधाओं की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के वीर जवानों ने न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा में योगदान दिया है, बल्कि राज्य का गौरव बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने राज्य में सैनिक कल्याण और रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी योजनाओं को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।
युवाओं ने भी कार्यक्रम में लिया प्रतिभाग
हल्द्वानी में आयोजित यह कार्यक्रम राज्य की रजत जयंती समारोहों की शृंखला का एक प्रमुख आयोजन है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक, उनके परिवार और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय युवाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर वीर सैनिकों के बलिदान को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन ऐसे समय में हुआ है जब राज्य सरकार ने सैनिकों और उनके परिवारों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सैनिकों और उनके परिवारों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।

