Site icon Hindi Dynamite News

स्थायी राजधानी की मांग से गूंजा उत्तराखंड! स्थापना दिवस पर UKD कार्यकर्ताओं का सड़कों पर प्रदर्शन

उत्तराखंड स्थापना दिवस (9 नवंबर) पर पूरे राज्य में स्थायी राजधानी को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। UKD कार्यकर्ताओं ने रैलियां, जनसभाएं और प्रदर्शन कर सरकार से गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की मांग की। कर्णप्रयाग में बड़ी जनसभा आयोजित हुई।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
स्थायी राजधानी की मांग से गूंजा उत्तराखंड! स्थापना दिवस पर UKD कार्यकर्ताओं का सड़कों पर प्रदर्शन

Chamoli: उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कल यानी 9 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया गया था। इस बार स्थापना दिवस में उत्सव से ज्यादा आक्रोश देखने को मिला। राज्य के कई हिस्सों में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। मांग एक ही थी “स्थायी राजधानी गैरसैंण में बनाई जाए।”

जगह-जगह विरोध और प्रदर्शन

9 नवंबर को पूरे राज्य में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने रैलियां, विरोध जुलूस और जनसभाएं कीं। रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और अल्मोड़ा समेत कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाए। जैसे- “जब तक पहाड़ की राजधानी पहाड़ में नहीं, तब तक उत्तराखंड का विकास नहीं।”

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक तक पदयात्रा की। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए और गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की चेतावनी दी गई। यूकेडी नेताओं का कहना था कि पहाड़ के हितों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पहाड़ के लोग आक्रोशित, धरना-प्रदर्शन और आंदोलन, जानिये क्यों?

कर्णप्रयाग में विशाल जनसभा

स्थायी राजधानी की मांग को लेकर सबसे बड़ा आयोजन चमोली जिले के कर्णप्रयाग में हुआ, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। इस जनसभा की अध्यक्षता भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त आईएएस बिनोद प्रसाद रतूड़ी ने की।

सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों, आंदोलनकारियों और यूकेडी नेताओं ने हिस्सा लिया। पीपल चौराहे पर आयोजित इस जनसभा में रतूड़ी ने कहा, गैरसैंण ही उत्तराखंड की आत्मा है। जब तक स्थायी राजधानी पहाड़ में नहीं बनेगी, तब तक राज्य का वास्तविक विकास असंभव है।

रतूड़ी ने आगे कहा कि उत्तराखंड आंदोलन का असली मकसद पहाड़ के लोगों के हितों की रक्षा करना था, लेकिन पिछले 25 वर्षों में राजनीतिक दलों ने केवल अस्थायी फैसले लिए हैं। उन्होंने सरकार से तत्काल गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की।

विशाल जनसभा (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

नवीन प्रसाद खंडूड़ी का बयान

यूकेडी के वरिष्ठ नेता नवीन प्रसाद खंडूड़ी ने कहा कि राज्य की आत्मा और असली पहचान तभी सुरक्षित रह सकती है जब राजधानी गैरसैंण में बने। देहरादून से पहाड़ का दर्द नहीं समझा जा सकता। गैरसैंण सिर्फ राजधानी नहीं, यह उत्तराखंड की अस्मिता का प्रतीक है। खंडूड़ी ने आगे यह भी कहा कि यूकेडी तब तक आंदोलन जारी रखेगी जब तक सरकार गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित नहीं करती।

उत्तराखंड में दिन की धूप और रात की ठंड से बढ़ी परेशानी, पहाड़ों में बदलते मौसम ने बढ़ाई चिंता

25 साल बाद भी राजधानी का सवाल अधूरा

उत्तराखंड को अलग राज्य बने 25 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन राजधानी का स्थायी निर्णय आज भी अधर में है। कभी देहरादून को अस्थायी राजधानी घोषित किया जाता है, तो कभी गैरसैंण में विधानसभा सत्र बुलाकर राजनीतिक संदेश दिए जाते हैं।

Exit mobile version