Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun: डाकपत्थर बैराज से यमुना नदी में कूदा युवक, तलाश जारी

देहरादून के विकासनगर के डाकपत्थर बैराज से एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। युवक की छलांग लगाने का वीडियो वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी में जुट गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Dehradun: डाकपत्थर बैराज से यमुना नदी में कूदा युवक, तलाश जारी

Dehradun: देहरादून के विकासनगर के डाकपत्थर बैराज से एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। युवक की छलांग लगाने का वीडियो वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी में जुट गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने यमुना नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है। पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते यमुना नदी पहले से ही उफान पर है। ऐसे में युवक कुछ ही पलों में नदी की तेज लहरों में बह गया।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक हिमाचल प्रदेश की ओर से आया। वह तनाव में दिख रहा था। वह बैराज पर काफी देर तक खड़ा रहा। जिसके बाद उसने अचानक बैराज पर उफनते यमुना नदी के पानी में छलांग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है। सुसाइड करने वाले इस युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है।

पुलिस  का कहना है कि इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। युवक की पहचान और उसके पारिवारिक या मानसिक स्थिति को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी खंगाल रही है।

Exit mobile version