देहरादून के विकासनगर में पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो बच्चों से स्मैक की डिलीवरी करवाता था। 12.36 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी का खुलासा चौंकाने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान की बड़ी सफलता
Dehradun: देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान में देहरादून पुलिस को एक बड़ी और चौंकाने वाली सफलता हाथ लगी है। विकासनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी करतूतें न सिर्फ कानून बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करने वाली हैं।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के अंतर्गत विकासनगर पुलिस ने कुंजा ग्रांट इलाके से बिलाल नाम के शातिर अभियुक्त को दबोचा है। आरोपी के पास से 12.36 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। आरोपी बिलाल ने कबूल किया कि वह पुलिस की नजरों से बचने के लिए मासूम बच्चों का इस्तेमाल करता था। वह बच्चों को 10–20 रुपये या चॉकलेट का लालच देकर उनके हाथों स्मैक की पुड़िया ग्राहकों तक पहुंचवाता था।
बिलाल को इस बात का पूरा भरोसा था कि बच्चों पर कोई शक नहीं करेगा। इसी वजह से वह लंबे समय से इस घिनौने खेल को अंजाम दे रहा था। बच्चों की मासूमियत को ढाल बनाकर वह नशे का जहर समाज में फैलाता रहा, जिससे कई परिवारों का भविष्य अंधकार की ओर धकेला जा रहा था।
विकासनगर थाना
हाल ही में गांव वालों ने एक बच्चे को स्मैक की पुड़िया के साथ पकड़ा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसी वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि बिलाल कोई नया अपराधी नहीं है। वह पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है और नशे से जुड़े एक अन्य केस में वांछित चल रहा था। इससे साफ है कि वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि उसे स्मैक की सप्लाई कहां से होती थी और इसके पीछे कौन सा बड़ा गिरोह काम कर रहा है।
इस मामले ने समाज के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर हमारे बच्चों का भविष्य किस दिशा में जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।