उत्तराखंड के विकासनगर में शुक्रवार को एक 20 वर्षीय नर हाथी का शव बरामद हुआ। हाथी का शव बरामद होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। हाथी की मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

विकास नगर में नर हाथी का शव बरामद
Dehradun: विकास नगर से एक चिंताजनक खबर सामने आयी है। कालसी वन प्रभाग के तिमली रेंज क्षेत्र में करीब 20 साल के एक नर हाथी का शव बरामद हुआ। हाथी का शव बरामद होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। हाथी की मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली वजह सामने आएगी।
जानकारी के अनुसार तिमली रेंज के जाटोवाला गांव स्थित एक खेत में सुबह के वक्त स्थानीय ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी और डीएफओ कालसी मयंक गर्ग सहित बड़ी संख्या में वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मौकेै पर पहुंची वन विभाग की टीमं
टीम ने जमा भीड़ को नियंत्रित किया, पूरे इलाके को सील कर दिया और किसी भी महत्वपूर्ण सबूत के नष्ट होने से रोकने के लिए कड़ी सतर्कता बरती। इसके बाद विशेषज्ञ वेटरनरी डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने हाथी के शव का विस्तृत पोस्टमार्टम किया। प्रारंभिक जांच में मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका।
पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को मौके पर ही मिट्टी में दफनाया गया, ताकि पर्यावरण और जैव-विविधता पर कोई असर न पड़े।
देहरादून: केशवपुरी में टूटी पुलिया का काम शुरू, घर आना-जाना होगा आसान
वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। विभाग ने इलाके में गश्त और निगरानी को और तेज करने का फैसला किया है, ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।