Site icon Hindi Dynamite News

Video: डोईवाला में लेखक गांव का ऐतिहासिक नरसिंह मंदिर जीवित हुआ, वैदिक मंत्रों के बीच प्राण प्रतिष्ठा

डोईवाला के लेखक गांव में प्राचीन मंदिर का पुनर्निर्माण कर श्री नरसिंह भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पूरी विधि-विधान से हुई। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना में भाग लिया।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Video: डोईवाला में लेखक गांव का ऐतिहासिक नरसिंह मंदिर जीवित हुआ, वैदिक मंत्रों के बीच प्राण प्रतिष्ठा

Dehradun: डोईवाला थानों स्थित लेखक गांव परिसर में प्राचीन नरसिंह मंदिर का पुनर्निर्माण कर श्री नरसिंह भगवान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह वैदिक मंत्रों और शास्त्रों के अनुसार संपन्न हुआ।

मंदिर में विद्वान ब्राह्मणों ने विधि-विधान और मंत्रों के साथ भगवान की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में शामिल पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मंदिर का पुनर्निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा ने परिसर को धार्मिक और साहित्यिक वातावरण से भर दिया है। उन्होंने मंदिर निर्माण समिति और श्रद्धालुओं की सराहना की।

मंदिर निर्माण समिति के राजन गोयल ने बताया कि डॉ. निशंक की प्रेरणा से यह पुनर्निर्माण संभव हुआ। उन्होंने बताया कि थानों क्षेत्र प्राचीन समय में एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था और इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व क्षेत्र के व्यापारिक इतिहास से भी जुड़ा है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्ला बोल, डोईवाला तहसील में प्रदर्शन, इस तारीख को करेगी सचिवालय का घेराव!

मंदिर का पुनर्निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह लेखक गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version