Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun: पार्क में सैर कर रही शिक्षिका के ऊपर मौत बनकर गिरी दीवार, परिजनों में मचा कोहराम

देहरादून के अजबपुर खुर्द से बुधवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। पार्क में सैर कर रही शिक्षिका के ऊपर दीवार अचानक मौत बनकर गिर गई। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Dehradun: पार्क में सैर कर रही शिक्षिका के ऊपर मौत बनकर गिरी दीवार, परिजनों में मचा कोहराम

देहरादून: जनपद के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर खुर्द स्थित पार्क में मंगलवार शाम को सैर कर रही एक शिक्षिका पर अचानक दीवार गिर गई। हादसे में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में शिक्षिका को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक की पहचान विजयलक्ष्मी (50) पत्नी महेंद्र सिंह, निवासी 14 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, अजबपुर कला, देहरादून के रूप में हुई है। वह महिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थीं।

जानकारी के अनुसार टीचर पार्क में रोजाना की तरह वॉक कर रही थीं। अचानक जर्जर दीवार का एक हिस्सा भरभराकर उसके ऊपर गिर गया जिससे वह मलबे में दब गईं।

पुलिस  के मुताबिक कंट्रोल रूम को मंगलवार शाम को सूचना मिली कि अजबपुर खुर्द के पार्क में एक महिला दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलते ही नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को कनिष्क अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

देहरादून में छांगुर गिरोह का बड़ा खुलासा, युवतियों को विदेश भेजने की रची गई साजिश का पर्दाफाश

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि महिला को बचने का कोई मौका नहीं मिला। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

उत्तराखंड में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी; देहरादून, नैनीताल, और पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाओं का अनुमान

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह दीवार लंबे समय से जर्जर हालत में थी। कई बार इसकी मरम्मत की मांग की गई, लेकिन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

देहरादून: चुनावी रंजिश में युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस हादसे कैसे घटित हुआ इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि संबंधित विभाग से जवाब-तलब भी किया जा सकता है।

 

Exit mobile version