Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल में भाई बना भाई का दुश्मन: मामूली विवाद ने छीन लिया खून का रिश्ता

नैनीताल के रामनगर में रविवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आयी है। भाई ने सगे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
नैनीताल में भाई बना भाई का दुश्मन: मामूली विवाद ने छीन लिया खून का रिश्ता

Nainital: रामनगर में रविवार को मामूली बात को लेकर सगे भाइयों के बीच बड़ी वारदात सामने आयी है। छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारधार हथियार से हमला कर दिया।

घायल हुए व्यक्ति को परिजनों और आसपास के लोगों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वारदात रामनगर के ग्राम पूछडी क्षेत्र में हुई। घायल की पहचान बालम सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह घर से कुछ दूरी पर बालम सिंह रावत और कैलाश सिंह रावत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

घायल बालम सिंह के परिजनों का आरोप है कि आए दिन कैलाश सिंह उन्हें परेशान करता रहता है तथा आज उसने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया।

परिजनों का आरोपी है कि कैलाश सिंह ने बालम सिंह को घायल करने के बाद उसके ऊपर अपना टेंपो भी चढ़ा दिया और उसे सड़क किनारे बगीचे में फेंक कर यह सोच कर चला गया कि यह मर गया है और मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बालम सिंह को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घायल की पत्नी गायत्री ने बताया कि शनिवार रात को दोनों भाइयों में मामली कहासुनी हुई थी। रविवार सुबह दुकान में जाते समय रास्ते में उनके देवर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रुप से घायल होने के बाद उसने अपना टैंपू उनके ऊपर चढ़ा दिया और फरार हो गया।

गायत्री ने बताया कि उसने पति ने उसके साथ बदतमीजी का विरोध किया। जिस पर आरोपी देवर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

घायल की पुत्री जिया ने बताया कि वह अपने पिता के पीछे जा रही थी। इसी दौरान उसका चाचा तेजी से टैंपू लेकर पहुंचा और राड निकाल कर पिता पर हमला कर दिया और पापा के नीचे गिर जाने के बाद उनके ऊपर अपना ऑटो चढाकर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Road Accident in Nainital: कैंची धाम के पास भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

Exit mobile version