Site icon Hindi Dynamite News

Bird Flu Alert: नैनीताल में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, जू प्रशासन हुआ चौकन्ना

बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जू प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। देश के अलग अलग राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों के बाद नैनीताल जू में भी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। यहां मांसाहारी जीवों के खाने से अंडा और चिकन पूरी तरह हटा दिया गया है। रोजाना पूरे जू परिसर में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और वन्यजीवों की सेहत पर खास निगरानी रखी जा रही है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Bird Flu Alert: नैनीताल में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, जू प्रशासन हुआ चौकन्ना

Nainital: नैनीताल में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जू प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। देश के अलग अलग राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों के बाद नैनीताल जू में भी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। यहां मांसाहारी जीवों के खाने से अंडा और चिकन पूरी तरह हटा दिया गया है। रोजाना पूरे जू परिसर में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और वन्यजीवों की सेहत पर खास निगरानी रखी जा रही है।

प्रदेश में बर्ड फ्लू के फैलने के बाद नैनीताल जिले में भी मुर्गियों और अंडों पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही पोल्ट्री फार्मों से सैंपल लेकर जांच शुरू की गई है। इसी के बाद जू प्रबंधन भी सतर्क हो गया और उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद जानवरों की डाइट बदल दी गई। रोजाना चूने का छिड़काव कर पूरे क्षेत्र को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है।

Uttarakhand News: सीएम धामी ने की कैबिनेट बैठक, युवाओं, महिलाओं के लिए ऐतिहासिक फैसले

डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक हर एहतियात बरती जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार वन्यजीवों पर नजर रखे हुए है। इसके साथ ही प्रवासी पक्षियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है ताकि अगर कहीं कोई मृत पक्षी मिलता है तो तुरंत उसे सुरक्षित करके जांच के लिए भेजा जा सके। जंगलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाइश ना रहे।

उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले पर केंद्र का कड़ा वार, एसआईटी का गठन

जू प्रबंधन का मानना है कि यह सावधानियां जरूरी हैं क्योंकि अगर संक्रमण फैलता है तो सबसे ज्यादा खतरा वन्यजीवों और पक्षियों पर होगा। यही वजह है कि अभी से कड़े कदम उठाकर हालात पर नियंत्रण रखने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version