नैनीताल जाने वालों के लिए बड़ी खबर, बदला गया कैंचीधाम का रूट, जानें नया ट्रैफिक प्लान

नैनीताल के कैंचीधाम मार्ग पर रविवार को वाहनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। नैनीताल, ज्योलिकोट और भीमताल से आने वाले पर्यटक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में छोड़ शटल सेवा से मंदिर पहुंचेंगे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 January 2026, 8:42 PM IST

Nainital: नैनीताल के कैंचीधाम में  रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ने की उम्मीद है और इसी बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे रूट को विशेष निगरानी में ले लिया है। भीड़ को नियंत्रित रखते हुए यात्रियों को बिना परेशानी मंदिर तक पहुँचाने के लिए रविवार को ट्रैफिक डायवर्ड किया है।

श्रद्धालुओं का भारी सैलाब

नैनीताल के कैंचीधाम मार्ग पर आज सुबह से हालात असामान्य रहने के संकेत हैं। रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ने की उम्मीद है और इसी बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे रूट को विशेष निगरानी में ले लिया है। भीड़ को नियंत्रित रखते हुए यात्रियों को बिना परेशानी मंदिर तक पहुँचाने के लिए आज का दिन पूरी तरह बदले हुए ट्रैफिक प्रबंधन के साथ शुरू हो रहा है।

UP Politics: यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, सियासी गलियारों में अटकलें तेज

पर्यटक वाहनों का प्रवेश फिलहाल रोका गया

नैनीताल और ज्योलिकोट से कैंचीधाम पहुंचने वाले पर्यटकों को अपने वाहन भवाली सैनिटोरियम में पार्क करने होंगे, जहां से उन्हें शटल सेवाओं के ज़रिये मंदिर तक ले जाया जाएगा। इसी तरह भीमताल की दिशा से आने वाले यात्रियों को अपने वाहन विकास भवन परिसर में खड़े करने होंगे, जिसके बाद उनकी आगे की यात्रा शटल सुविधा के माध्यम से कराई जाएगी। भवाली तिराहे से कैंचीधाम की ओर पर्यटक वाहनों का प्रवेश फिलहाल रोक दिया गया है।

पहाड़ के अन्य क्षेत्रों की ओर बढ़ने वाले पर्यटक वाहनों को पुलिस ने खुटानी–मुक्तेश्वर–रामगढ़ मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। हल्द्वानी की तरफ से पहाड़ में जाने वाले भारी वाहनों को भी इसी रास्ते से भेजा जाएगा। ज्योलिकोट रूट पर चलने वाले भारी वाहनों को नैनी बैंड–सैनिटोरियम बाईपास और तिरछाखेत–खुटानी के रास्ते भेजा जाएगा या फिर दबाव कम होने तक उन्हें गेठिया क्षेत्र में रोककर रखा जाएगा।

Bureaucracy: कौन हैं IAS कृष्णा करुणेश जिन्हें मिली नोएडा अथॉरिटी के नए CEO की कमान

अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर और खुटानी मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा। आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, सब्जी, गैस, ईंधन आदि ढोने वाले वाहनों को रोक-टोक से मुक्त रखा गया है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 24 January 2026, 8:42 PM IST