Chamoli: इस बार उत्तराखंड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दीपावली के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक और भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बद्रीनाथ धाम में पहली बार 12,000 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे और मां लक्ष्मी को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। वहीं, केदारनाथ धाम में भी मंदिर परिसर, रास्तों और आसपास के क्षेत्रों को दीपों से सजाया जाएगा।
कब से कब तक चलेगा आयोजन?
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जानकारी दी कि यह दीपोत्सव कार्यक्रम 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बीकेटीसी, तीर्थ पुरोहित, हक-हकूकधारी, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत, भंडारी और कमदी हक-हकूकधारी, साथ ही बदरीनाथ होटल एसोसिएशन मिलकर काम कर रहे हैं।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कहर! शराबी चालक ने गाड़ियों को उड़ाया, बाइक बनी हादसे की शिकार
मंदिरों और मार्गों पर सजावट की जाएगी दीपों से
दोनों धामों बद्रीनाथ और केदारनाथ के मंदिर परिसरों को दीपों से सजाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिरों के मार्गों और आसपास के क्षेत्रों को भी दीपों की रौशनी से रोशन किया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब चारधाम यात्रा के दौरान दीपावली पर इतना भव्य आयोजन देखने को मिलेगा।
12 क्विंटल फूलों से सजेगा मंदिर परिसर
बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने बताया कि दीपावली और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिरों को 12 क्विंटल ताजे फूलों से सजाया जा रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद होंगे, जो इस यात्रा वर्ष का अंतिम दिन होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन विशेष भावनात्मक और धार्मिक महत्व रखता है।
विशेष पूजा-अर्चना और लक्ष्मी पूजन का आयोजन
दीपावली के दिन (सोमवार) को बद्रीनाथ और केदारनाथ दोनों धामों में विशेष लक्ष्मी पूजन, दीप प्रज्वलन, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष आराधना की जाएगी और मंदिरों में रोशनी की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के विशेष निर्देश दिए हैं।
1. सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
2. मेडिकल इमरजेंसी के लिए टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी।
3. धामों में प्रवेश और निकासी के लिए मार्गों को नियंत्रित किया जाएगा।
पहली बर्फबारी ने देवभूमि को किया ठंडा, यहां देखें केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड में बर्फीले नजारे!
श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा अवसर
यह दीपोत्सव उन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव साबित होगा जो चारधाम यात्रा के अंत में इन धामों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। साथ ही यह आयोजन उत्तराखंड पर्यटन को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा।