रामनगर के कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुवा वैली ब्रिज पर भारी जाम के चलते 108 एंबुलेंस फंस गई। ट्रक की चाबी पुल से फेंके जाने से यातायात ठप हो गया। मरीज की जान खतरे में रही, स्थानीय लोगों ने रास्ता बनवाया।

जिंदगी बचाने निकली एंबुलेंस जाम में फंसी
Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर के कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकलुवा वैली ब्रिज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भीषण जाम में जीवनदायिनी 108 एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस में मौजूद मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही थी और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना जरूरी था। लेकिन जाम के कारण एंबुलेंस पुल पर ही काफी देर तक खड़ी रही, जिससे मरीज की जान पर खतरा मंडराने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चकलुवा वैली ब्रिज के ठीक बीचों-बीच एक अजीबोगरीब घटना ने हालात बिगाड़ दिए। एक कार सवार ने किसी विवाद के बाद ट्रक की चाबी पुल से नीचे फेंक दी, जिसके चलते ट्रक बीच सड़क पर ही खड़ा रह गया। ट्रक के अचानक रुकते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कुछ ही मिनटों में यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
इसी जाम में 108 एंबुलेंस भी फंस गई। एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, लेकिन आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं मिला। एंबुलेंस में मौजूद मरीज जिंदगी और मौत से जूझता रहा। मौके पर मौजूद लोग भी इस दृश्य को देखकर बेहद परेशान नजर आए।
Nainital: रामनगर में बसंत महोत्सव का भव्य आगाज, झांकियों ने मोहा लोगों का मन
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब मौके पर न तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद था और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी की तत्काल पहुंच हो सकी। जाम के दौरान यातायात व्यवस्था संभालने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी नजर नहीं आया, जिससे एंबुलेंस को रास्ता दिलाने में भारी परेशानी हुई।
पुलिस और प्रशासन की अनुपस्थिति में स्थानीय लोग और राहगीर खुद आगे आए। लोगों ने आपसी सहयोग से वाहनों को इधर-उधर करना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे यातायात को सुचारू किया गया, तब जाकर 108 एंबुलेंस को आगे बढ़ने का रास्ता मिल सका।
इस पूरी घटना के दौरान स्थानीय नागरिकों और राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी रोष देखने को मिला। लोगों का कहना था कि यदि समय रहते पुलिस या ट्रैफिक विभाग मौके पर पहुंच जाता, तो एंबुलेंस को इतनी देर जाम में नहीं फंसना पड़ता और मरीज की जान खतरे में न पड़ती।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चकलुवा वैली ब्रिज पहले से ही जाम और दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इसके बावजूद यहां स्थायी पुलिस व्यवस्था या ट्रैफिक प्रबंधन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से चकलुवा वैली ब्रिज पर स्थायी पुलिस चौकी, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में ऐसी लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है।
रामनगर में करणी सेना का जल संस्थान पर प्रदर्शन, दूषित पानी को लेकर गरजे पदाधिकारी; पढ़ें पूरी खबर
इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि आपात सेवाओं को निर्बाध रास्ता मिलना प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आई।