Almora News: नशे के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का प्रहार, एसओजी के साथ बड़ी जब्ती

अल्मोड़ा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई में बड़ी जब्ती हासिल की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को कोतवाली अल्मोड़ा और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने चौसाली डोबा मोटर रोड तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार (यूके01-सी-3710) से 1.036 किलोग्राम चरस बरामद की। बरामद चरस की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.07 लाख रुपये है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,कार सवार दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूरन सिंह (33 वर्ष) निवासी ग्राम डाल और संतोष कुमार (33 वर्ष) निवासी ग्राम रौन, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पूरन सिंह के पास से 590 ग्राम और संतोष कुमार के पास से 446 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस को आशंका है कि ये दोनों किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। इस दिशा में आगे की जांच की जा रही है।

दोनों आरोपियों को भेजा जेल

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी योगेश चंद्र उपाध्याय व एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक धर्म सिंह, कांस्टेबल हरीश भट्ट, राजेश भट्ट, इरशाद उल्ला व राकेश भट्ट की टीम ने सतर्कता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

नशा तस्करों में हड़कंप 

इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि जिले को नशा मुक्त बनाने का अभियान जारी रहेगा। साथ ही जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को सुरक्षित व नशे से मुक्त रखा जा सके। बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी अल्मोड़ा जिले की पुलिस नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। अल्मोडा में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है। जिसके चलते ही पुलिस लगातार एक्शन में है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि आखिर पुलिस की कार्रवाई कब तक नशा तस्करों को रोक पाती है।

Location : 
  • Almora

Published : 
  • 23 May 2025, 7:48 AM IST

Related News

No related posts found.