उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वन्यजीवों के इंसानों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर सप्ताह बाघ और भालू के हमले की खबर सामने आ रही है। शासन और प्रशासन इन वन्य जीवों के हमलों की घटनाओं को रोकने के लिए पूर्ण रूप से नाकाम साबित हो रहा है।

महिला को बाघ ने बनाया निवाला
Nainital: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर सप्ताह बाघ के हमले की खबर सामने आ रही है। शनिवार को जिले के धारी ब्लॉक स्थित खटियाखाल गांव में बाघ ने घास काटते समय एक महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मृतक महिला की पहचान खटियाखाल गांव निवासी महिला गंगा देवी (35 वर्षीय) पत्नी जीवन चंद्र के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक गंगा देवी रोज की तरह घर के पास घास लेने गई थीं। तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ महिला को पकड़कर लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया। जब ग्रामीणों को इसकी खबर लगी, तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया और काफी देर बाद जंगल से महिला का शव बरामद किया गया।
इस घटना के बाद खटियाखाल गांव में डर और गुस्सा दोनों है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बाघ घूम रहा है, लेकिन वन विभाग और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों ने मांग की है कि इस आदमखोर बाघ को जल्द से जल्द पकड़कर इलाके को सुरक्षित किया जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: सड़कों पर फिर गूंजा न्याय का शोर, पहाड़ की बेटी के लिए एकजुट हुआ नैनीताल
उधर वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन की ओर से मृतका के परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।
धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने बताया कि महिला को तेंदुए के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि वह घटना स्थल को रवाना हो गए है।
मनोज कुमार गुप्ता बने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 15वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
पुलिस ने महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।