Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, ये थी कहानी

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, ये थी कहानी

Haridwar: सिडकुल क्षेत्र सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात का गवाह बना, जब एक सिरफिरे युवक ने अपनी प्रेमिका की सरेराह गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान हंसिका यादव (24) के रूप में हुई है, जो नवोदय नगर में रहती थी और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली थी। यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार हंसिका और आरोपी युवक के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था। लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच दूरी बढ़ गई थी और आपसी बातचीत भी बंद हो गई थी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि युवती की नज़दीकी किसी अन्य युवक से हो गई थी, जिससे आरोपी बौखलाया हुआ था।

जानकारी के अनुसार सोमवार को जब हंसिका किसी कार्य से बाहर गई थी, तभी आरोपी ने पीछा करते हुए सरेराह उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार युवक ने बेहद क्रूरता से युवती की गर्दन पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात

घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। पुलिस के अनुसार यह एकतरफा प्रेम और अस्वीकार की भावना से उपजा अपराध प्रतीत हो रहा है।

हरिद्वार के सिडकुल जैसे औद्योगिक और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह की नृशंस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या, साजिश और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच आगे बढ़ रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उससे अभी पूछताछ की जा रही है।

इस हत्याकांड ने एक बार फिर समाज में प्रेम संबंधों में बढ़ती असहिष्णुता और मानसिक विकृति के खतरनाक परिणामों को उजागर किया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version