नैनीताल में 14 वर्षीय किशोरी ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

नैनीताल में शुक्रवार को 14 साल की नाबालिग लड़की के मां बनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अल्मोड़ा निवासी युवक सूरज को गिरफ्तार कर पोकसो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 October 2025, 8:45 PM IST

Nainital: जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां महज 14 साल की किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस मामले के सामने आते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे एक महिला अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची। जांच में डॉक्टरों को पता चला कि नाबालिग गर्भवती है। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही किशोरी ने सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म दे दिया।

चूर हुआ लंकापति का अभिमान, रावणवध के साथ ही नैनीताल में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, नजारा देख मंत्रमुग्ध हुई भीड़

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि अल्मोड़ा निवासी युवक सूरज ने किशोरी से संबंध बनाए थे। सूरज करीब तीन साल पहले काम की तलाश में नैनीताल आया था और यहां एक रेस्टोरेंट में नौकरी करने लगा। दो साल पहले उसकी फेसबुक पर किशोरी से दोस्ती हुई जो आगे बढ़ते-बढ़ते रिश्ते में बदल गई। नतीजतन नौवीं कक्षा में पढ़ रही किशोरी गर्भवती हो गई और अब मां बन गई।

पुलिस अब इस मामले में बच्चे के पिता पर पाक्सो में मुकदमा दर्ज करने को बच्ची के स्वजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है।

दीपावली पर फिर खिलेगा नैनीताल का पर्यटन, एडवांस बुकिंग ने कारोबारियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा ने कहा कि सूरज के खिलाफ पोकसो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डॉक्टरों के अनुसार नाबालिग 9 माह से गर्भवती थी। उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी हेम पंत, एसआई आशा बिष्ट व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों व नाबालिग लड़की के स्वजनों से जानकारी ली। बताया जाता है कि नाबालिग के पिता एक होटल में तो मां भी घरों में घरेलू काम करती है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 3 October 2025, 8:45 PM IST