रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में शराब के नशे में उत्पात मचाने से रोकने पर एक युवक ने अपनी ही रिश्ते की दादी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात के बाद घर में मचा कोहराम
Raebareli: रायबरेली में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में मच रहे उत्पात को रोकना एक वृद्धा को इतना महंगा पड़ेगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। मामूली टोका-टोकी से नाराज युवक ने अपनी ही रिश्ते की दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला और मौके से फरार हो गया। गांव में इस वारदात के बाद सन्नाटा और दहशत का माहौल है।
क्या है पूरा मामला
यह सनसनीखेज मामला रायबरेली जनपद के थाना शिवगढ़ क्षेत्र के कृष्ण पाल खेड़ा गांव का है। गांव का रहने वाला सोनू बीती शाम शराब के नशे में धुत होकर गांव में गाली-गलौज और उत्पात मचा रहा था। शोर-शराबे से परेशान होकर उसकी रिश्ते की दादी तारावती ने उसे समझाने की कोशिश की और हुड़दंग मचाने से रोका। इस बात से नाराज होकर सोनू गाली-गलौज करता हुआ वहां से चला गया, लेकिन उसके मन में बदले की आग सुलगती रही।
सुबह होते ही किया जानलेवा हमला
अगली सुबह सोनू दोबारा वृद्धा के घर पहुंचा और बिना कुछ सोचे-समझे गाली देते हुए कुल्हाड़ी से तारावती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वृद्धा को संभलने तक का मौका नहीं मिला और लहूलुहान होकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और लोग दहशत में आ गए।
पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से सुबह करीब 10 बजे थाना शिवगढ़ पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका तारावती पत्नी राम प्रताप रैदास, उम्र करीब 60 वर्ष, के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू रैदास पुत्र राजकुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, को हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने दी घटना की जानकारी
पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने नशे की हालत में हुए विवाद के चलते इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।