प्रेम विवाह में हुआ नाकाम तो उठाया ऐसा कदम, जानें क्या है पूरा माजरा

प्रेम में नाकाम एक युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिससे हंगामा मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 June 2025, 5:44 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी में जालौन जिले के कैलिया थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने प्रेम में नाकाम रहने पर अपने हाथ की नस काट ली। बताया जा रहा है कि युवक एक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार वालों के मना करने पर उसने यह कदम उठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कैलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोदा कला निवासी युवक छोटू वर्मा (19 वर्ष ) की पहचान ग्राम पड़री की रहने वाली एक युवती से थी। दोनों की पहचान पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। चूंकि दोनों बालिग थे, इसलिए दोनों ने शादी करने का फैंसला कर लिया।

शादी करने के लिए थाने पहुंचे दोनों

हालांकि, लड़की के परिजनों ने इस शादी का विरोध किया। जिसके बाद, तीन दिन पूर्व युवक युवती को घर से भगाकर सीधे कैलिया थाने पर पहुंचा और थाने में मौजूद थानाध्यक्ष से कहा कि हम दोनों बालिग हैं और आपस में प्यार करते है। उसने कहा कि परिवार वाले हमारी शादी नहीं करवा रहे हैं इसलिए आप हम दोनों का विवाह करा दीजिए।

क्या बोले थानाध्यक्ष?

वहीं कैलिया थानाध्यक्ष अतुल राजपूत युवक और युवती की बात सुनकर आश्चर्य में पड़ गए और उन्होंने इसे बवाल समझा। उन्होंने दोनों को यह कहकर थाने से रवाना कर दिया कि यह उनके कार्यक्षेत्र की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लड़की का गांव कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत है, इसलिए वो लोग कोंच कोतवाली जाकर अपनी समस्या का हल करा लें।

इसके बाद,  दोनों युवक युवती कैलिया थाने से निराश होकर कोंच कोतवाली पहुंचे। लेकिन तब तक लड़की के परिजन लड़की के गायब हो जाने की सूचना पुलिस को दे चुके थे। इसलिए युवक युवती जैसे ही कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने लड़की के परिजनों को लड़की के कोतवाली में होने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही लड़की के माता पिता तुरन्त कोतवाली पहुंचे और किसी तरह समझा बुझाकर लड़की को अपने साथ घर वापस ले आये।

आहत होकर युवक ने काटी नस

वहीं कुछ समय बाद पुलिस ने लड़के को भी घर जाने दिया। घर पहुंचकर जब लड़के ने दोबारा लड़की के माता पिता से शादी की बात की तो लड़की के परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया। जिससे आहत होकर युवक छोटू वर्मा ने आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नस काट ली। जिसके बाद, परिजन युवक को उपचार के लिए सीएचसी ले आये जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस मामले को लेकर, कोतवाली के उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि युवक युवती शादी करने के इरादे से आये थे। दोनों के परिजन भी राजी थे और देवोत्थानी एकादशी के बाद शादी करने का वादा करके दोनों के परिजन अपने-अपने घर चले गए थे।

दूसरी तरफ, कैलिया थानाध्यक्ष अतुल राजपूत ने बताया कि युवक और युवती थाने पर आकर शादी करने की बात कह रहे थे चूंकि मामला उनके क्षेत्र का नहीं था इसलिए उन्होंने दोनों को कोंच कोतवाली भेज दिया।

Location : 

Published :