बागपत में सुंदर वधू का सपना दिखाकर करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है।

Symbolic Photo
Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनसनीखेज साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसने शादी की तलाश में जुटे लोगों की आंखें खोल दी हैं। यहां सुंदर वधू की आवश्यकता जैसे लुभावने विज्ञापनों के जरिए लोगों को रिश्ते और भरोसे के जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही थी। सालों से चल रहे इस संगठित फर्जीवाड़े का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से देशभर में लोगों को अपना शिकार बना रहे थे।
शिकायत से खुला ठगी के बड़े नेटवर्क का राज
बागपत के बड़ौत कस्बे के एक पीड़ित व्यक्ति ने जब सुंदर पत्नी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई। एएसपी प्रवीण चौहान ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की गंभीरता को समझते हुए तकनीकी जांच शुरू की गई। कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजैक्शन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों नावेद और भूरा तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
अखबारों से शुरू होता था ठगी का खेल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों में सुशील परिवार के लिए सुंदर वधू की आवश्यकता जैसे विज्ञापन छपवाते थे। इन विज्ञापनों पर संपर्क करने वाले लोगों से पहले लंबी बातचीत की जाती थी, जिससे भरोसा जीता जा सके। शादी की सहमति बनते ही मिलने की तारीख तय कर दी जाती थी, लेकिन तय दिन से ठीक पहले कोई एक्सीडेंट, बीमारी या पारिवारिक आपात स्थिति का बहाना बनाकर पीड़ित से तुरंत 20 से 25 हजार रुपये या उससे अधिक रकम ट्रांसफर करवा ली जाती थी।
पैसा लेते ही मोबाइल हो जाता था बंद
आरोपी भरोसा दिलाते थे कि शाम तक पैसे वापस घर भिजवा दिए जाएंगे। विश्वास में आकर पीड़ित जैसे ही रकम भेजता था, आरोपी का मोबाइल बंद हो जाता था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इसी तरीके से आरोपियों ने बीते दस वर्षों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।
पुराना अपराधी निकला मास्टरमाइंड
मुख्य आरोपी नावेद के खिलाफ देश के अलग-अलग जिलों और राज्यों में 16 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी हरिद्वार में दर्ज मामलों में सजा काट चुके थे, लेकिन बाहर आते ही फिर से ठगी के धंधे में जुट गए। पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, फर्जी पहचान पत्र और बैंक दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस की अपील, लालच से बचें
एएसपी प्रवीण चौहान ने लोगों से अपील की है कि शादी या नौकरी जैसे मामलों में ऑनलाइन विज्ञापनों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और किसी भी तरह का भुगतान करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।