Gorakhpur: विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी शनिवार को ग्राम पंचायत लालपुर टीकर पहुंचे। चौपाल शुरू होते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और अपनी समस्याएँ बेझिझक रखीं। सीडीओ ने हर शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पेंशन की लंबित शिकायतों पर सख्त निर्देश
सबसे अधिक शिकायतें वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन से संबंधित थीं। श्रीराम, रामवृक्ष और भग्गन समेत कई बुजुर्गों ने बताया कि उन्हें वर्षों से पेंशन नहीं मिली। इस पर सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को कहा कि “एक-एक पात्र व्यक्ति की सूची तुरंत तैयार करो और लंबित मामलों का 100% निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।”
Gorakhpur News: सोशल मीडिया ने पिता-पुत्र को मिलाया; बुजुर्ग की पहचान वायरल तस्वीर से हुई
शौचालय और आवास की मांग
सीमा और श्रीमती माला ने बताया कि पात्रता के बावजूद उन्हें व्यक्तिगत शौचालय का लाभ नहीं मिला। सीडीओ ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया। कई महिलाओं ने आवास और अन्य कल्याण योजनाओं की अनदेखी की शिकायत भी रखी।
राशन कार्ड वितरण पर खाद्य विभाग को निर्देश
श्रीमती धानी, छोटेलाल और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि उनका राशन कार्ड अभी तक जारी नहीं हुआ। सीडीओ ने खाद्य एवं रसद विभाग को फील्ड सत्यापन कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
Gorakhpur Scam: गोरखपुर में करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला, जांच में पुलिस के उड़े होश
जल जीवन मिशन की अधूरी टंकी पर कड़ा रुख
ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी निर्माण केवल पिलर तक सीमित रह गया है। इसे गंभीर मानते हुए सीडीओ ने जलकल विभाग को “कार्य में तेजी लाओ और देरी का कारण बताओ” के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का निर्देश
प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र की लचर स्थिति, दवाइयों की कमी और कर्मचारियों की अनियमितता का मुद्दा भी उठाया गया। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के आदेश दिए।
सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से चौपाल की गरिमा
चौपाल के दौरान सीडीओ ने नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार कराया, जिससे कार्यक्रम में सामाजिक और सकारात्मक माहौल बना।
स्थलीय निरीक्षण और अधिकारियों को दिशा-निर्देश
चौपाल के बाद सीडीओ ने विकास खंड खोराबार के कई विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। कार्यक्रम में जिला, खंड और निकाय स्तर के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

