Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में धर्मांतरण और लव जेहाद को लेकर वीएचपी का प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर

धर्मांतरण व लव जेहाद को लेकर आज रायबरेली में वीएचपी का प्रदर्शन हुआ। पढिये पूरी खबर
Published:
रायबरेली में धर्मांतरण और लव जेहाद को लेकर वीएचपी का प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के  रायबरेली में बढ़ते धर्मांतरण व लव जिहाद को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद रायबरेली अवध प्रान्त द्वारा एक पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि रायबरेली जिला राजधानी लखनऊ के निकट प्रतापगढ़, कौशांबी, उन्नाव अमेठी की सीमाओं से घिरा हुआ है रायबरेली जनपद में इसी धर्मातरम हेतु चंगाई सभा के माध्यम से लोगों को भय दिखाकर भोले भाले अशिक्षित निर्धन व अनुसूचीत समाज के लोगों को धर्ममंतरण का शिकार बनाया जा रहा है जिला अध्यक्ष ने बताया कि शहर के मुंशीगंज रेलवे पटरी के दोनों तरफ चतुर्भुज पूर्व संधि नागिन मंचीतपुर स्थान पर उनका ठिकाना है।

हाईकोर्ट का सख्त रुख: परीक्षा में आरोपी ‘सॉल्वर’ की जमानत याचिका खारिज, मेधावी छात्रों के भविष्य की चिंता

युवको द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम

जहां वे लोग लव जिहाद के संबंध में नाबालिक सहित हिंदू लड़कियों को विशेष समूह समुदाय बहुल क्षेत्र के लोगों द्वारा भगा ले जाना और उनकी लज्जा को भंग करना आदि घटना करवा रहे हैं वही बात करी जाए जिले के सलोंन नसीराबाद बछरावां जैसे प्रमुख क्षेत्र की जहां जुलाई में प्रथम सप्ताह में हिंदू नाबालिक लड़की के साथ चार मुस्लिम युवको द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था।

अशिक्षित और पीड़ितों की सहायता

वहीं नसीराबाद में अमेठी जनपद से बिना अनुमति जुलूस रायबरेली सीमा के अंदर लाया गया जिसमें आपत्तिजनक नार द्वारा संघर्ष उत्पन्न हुआ और हिंदू परिवार को मारा भी पीटा गया। जिला अध्यक्ष ने मांग करी की पुलिस थानों में महिला अध्यक्ष को प्रभावी बनाया जाए। इन क्षेत्रों में शक्ति मोबाइल नियमित ड्यूटी पर तैनात रहे जिससे फरियादी भय मुक्त होकर प्रशासन से अपनी बात कर सके और लोग जिहाद के मामलों में अशिक्षित और पीड़ितों की सहायता के लिए कानून के जानकार व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाए।

Exclusive: ज्योति की मौत से हिला शारदा यूनिवर्सिटी, सुसाइड नोट में किए गए खुलासे ने उठाए सिस्टम पर सवाल

 

Exit mobile version