Site icon Hindi Dynamite News

Varanasi Teacher Murder: पार्किंग विवाद ने ली शिक्षक की जान, ईंट-रॉड से पीटकर हत्या; क्षेत्र में फैली सनसनी

वाराणसी में मामूली कार पार्किंग विवाद ने भयावह रूप ले लिया। अपार्टमेंट में रहने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की ईंट और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Varanasi Teacher Murder: पार्किंग विवाद ने ली शिक्षक की जान, ईंट-रॉड से पीटकर हत्या; क्षेत्र में फैली सनसनी

Varanasi: शहर के बृज इंक्लेव स्थित मातृ अपार्टमेंट में पार्किंग विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद सनबीम भगवानपुर के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की ईंट और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

विवाद से हिंसा तक…

पुलिस के मुताबिक, डॉ. प्रवीण झा और उनके ही अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह के बीच कार पार्किंग को लेकर बहस हुई थी। बहस जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। आदर्श सिंह और उसके दो सहयोगियों ने मिलकर प्रवीण झा पर ईंट और रॉड से हमला कर दिया। बुरी तरह घायल प्रवीण को उनके परिजनों ने तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

घटना के बाद मृतक की पत्नी किरण झा ने थाने में तहरीर दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आदर्श सिंह और दो अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

अधिकारी क्या कहते हैं?

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पार्किंग विवाद से जुड़ा हुआ पाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को प्रवीण झा की मौत की सूचना बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से मिली थी।

Murder In Varanasi: दिनदहाड़े कालोनाइजर की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात; जानें पूरा मामला

मृतक का परिचय

जानकारी के अनुसार, मृतक डॉ. प्रवीण झा वाराणसी के एक प्रतिष्ठित स्कूल, सनबीम भगवानपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी असामयिक मौत से विद्यालय और क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।

Varanasi Double Murder: मकान के लिए मचा नरसंहार! बेटे ने सिल-बट्टे से की पिता और बहन की निर्मम हत्या

अपार्टमेंट में दहशत

घटना के बाद मातृ अपार्टमेंट के लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्किंग को लेकर पहले भी कई बार विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला जानलेवा साबित हुआ। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने कहा कि पुलिस ने पूरी गंभीरता से इस मामले को लिया और मात्र तीन घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच में घटना के पीछे की पूरी सच्चाई और अन्य तथ्यों को उजागर किया जाएगा।

Exit mobile version