Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: यूपी से आए 2 सगे भाइयों की हरिद्वार में नदी में डूबने से मौत

जनपद के धनौरी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बावन दर्रे में नहाते समय दो सगे भाई नदी में डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनो शवों को नदी से बाहर निकाला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttarakhand: यूपी से आए 2 सगे भाइयों की हरिद्वार में नदी में डूबने से मौत

Haridwar: जनपद के धनौरी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बावन दर्रे में नहाते समय दो सगे भाई नदी में डूब गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोर की मदद से दोनो को कुंड से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसा धनौरी में रतमऊ नदी पर बावनदर्रा में हुआ। मृतकों की पहचान राव हजीरा डेल कोतवाली नगर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी आफरीन (18) और दानिश (19) के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों भाई अपनी मां नाजमा और भाई इमरान के साथ पिरान कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आए थे। सुबह जब वह अपने मां और भाई के साथ धनौरी में रतमऊ नदी पर बावनदर्रा में नहाने के लिए गए तो इस दौरान पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों एक कुंड में डूब गए।

दोनों भाइयों को डूबता देख मां और भाई ने शोर मचाया। जब तक कोई कुछ समझ पाता दोनों भाई पानी में डूब गए।
इसके बाद पुलिस ने भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट की मदद से एम्बुलेंस से दोनों शव को उनके गांव भिजवा दिया है। चौकी प्रभारी धनौरी पुष्कर सिंह चौहान का कहना है कि दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी जिनके शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार के साथ अलीगढ़ से पिरान कलियर जियारत करने आए थे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनो शवों को नदी से बाहर निकाला, जिसके बाद परिजन बिना किसी कार्यवाई के शव को लेकर घर लौट गए।

Exit mobile version