Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: एटा में पानी की टंकी पर चढ़ा शराबी, किया हाई वोल्टेज ड्रामा

यूपी के एटा में रविवार को एक शराबी युवक घर से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने टंकी पर चढ़कर कई घटों तक जमकर बबाल मचा दिया।
Post Published By: Jay Chauhan
Updated:
Uttar Pradesh: एटा में पानी की टंकी पर चढ़ा शराबी, किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Etah: यूपी के एटा में रविवार को अलीगंज कस्बे के राधाकृष्ण मोहल्ला में एक शराबी ने पानी की टंकी में चढ़ कर जमकर ड्रामा किया। सूचना पर एकत्र हुए लोग उससे नीचे उतरने की मिनत करने लगे लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगड़ की टीम मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने के रेस्क्यू में जुट गई।

वाकया अलीगंज कस्बे के मोहल्ला राधाकृष्ण का है। टंकी पर चढ़ने वाले युवक की पहचान सूरज पुत्र राजकुमार के रुप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की टंकी काफी वर्ष पुरानी है जो जर्जर हो गई है। शराबी युवक जर्जर पानी की टंकी पर झूलते नजर आ रहा था। लोगों ने बताया कि युवक घर से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ा था।

जानकारी के अनुसार अलीगंज कस्बे के राधाकृष्ण मोहल्ला  स्थित कई वर्ष पुरानी पानी की टंकी के ऊपर शराबी युवक (20) चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा।

एटा में एम्बुलेंस चालक पर सरेआम जानलेवा हमला: जातिसूचक गालियां, गले में फंदा डालकर घसीटा, पुलिस सुरक्षा पर सवाल

टंकी की शीर्ष पर चढ़े युवक को देख नीचे एकत्र हुए लोगों ने  उसे समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन जब युवक नहीं माना तो लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

टस से मस नहीं हुआ युवक

सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन नशे में चूर युवक पचास फुट गहरी टंकी के ढोल में उतर गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी टंकी पर चढ़े और युवक को समझाने का प्रयास कर रहे है लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं है।

मोहल्ला निवासियों ने बताया कि वह अपने घर से नाराज होकर और लड़ाई झगड़ा करके पानी की टंकी पर चढ़ गया।

पिता ने बतायी यह बात

टंकी पर चढ़ने वाले युवक के पिता राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर पर लड़ाई झगड़ा करके इनवर्टर तोड़ कर आया और शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ गया है। दो युवक चढ़े हैं। एक नीचे उतर आया है।

एटा में नाबालिग बहन ने प्रेमी संग की 13 साल के भाई की हत्या, जानें कैसे हुआ खुलासा?

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी युवक को टंकी से नीचे उतराने के लिए मान मनौव्वल में जुटे हुए हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version