Uttar Pradesh: गोरखपुर एयरपोर्ट पर अवैध पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अवैध .32 बोर पिस्टल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 July 2025, 8:16 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अवैध .32 बोर पिस्टल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सूर्यप्रकाश यादव, ओशामा अंसारी और अम्मार अंसारी शामिल हैं, जो अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे।

ऐसे हुआ खुलासा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोरखपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने सूर्यप्रकाश यादव के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की। पूछताछ में सूर्यप्रकाश ने खुलासा किया कि वह व्हाट्सएप के जरिए पिस्टल की तस्वीरें ओशामा अंसारी और अम्मार अंसारी को भेजता था, जो ग्राहकों की तलाश कर अवैध शस्त्रों की तस्करी में उसका साथ देते थे। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों अन्य अभियुक्तों को भी धर दबोचा।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक .32 बोर अवैध पिस्टल, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक एक्सिस बैंक इंडियल आयल कार्ड और एक बोर्डिंग पास बरामद किया।

इस मामले में थाना एम्स, गोरखपुर में मुकदमा संख्या 263/2025 के तहत धारा 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट और धारा 125, 56, 223, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

सूर्यप्रकाश यादव, पुत्र विश्वामित्र यादव, निवासी धनौती कला, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया ओशामा अंसारी, पुत्र जफरूद्दीन अंसारी, निवासी किशुनपाली, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया अम्मार अंसारी, पुत्र फकरूद्दीन अंसारी, निवासी किशुनपाली, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया।

Gorakhpur Accident: अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे परिवार की कार का भीषण हादसा, बेटी की मौत, छह घायल

पुलिस टीम की सराहना
इस ऑपरेशन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैंट और थानाध्यक्ष एम्स के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 सुदेश कुमार शर्मा, उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 प्रभात, हे0कां0 संजय सिंह, कां0 मनोज दुबे और कां0 विनय कुमार यादव शामिल थे।

पुलिस का संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। गोरखपुर पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 July 2025, 8:16 PM IST