

उत्तर प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं सुहाना मौसम है। रविवार को प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा गर्म रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यूपी में बदला मौसम का मिजाज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं सुहाना मौसम है। रविवार को प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा (Southern part) गर्म रहा। इसमें कानपुर भी शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। तेज लू चली, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मौसम विभाग ने कानपुर में 22 से 24 मई तक आंधी-पानी को लेकर अलर्ट किया है। पूर्वी यूपी (Eastern UP) में वहीं तीन सिस्टम सक्रिय (Three systems active) हैं। जिसका असर आने वाले तीन दिनों तक देखने को मिल सकता है। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले समय में बादल आए और गरज चमक के साथ थोड़ी बहुत बारिश की संभावना जताई है।
राजस्थान से आ रही तूफान के चलते शनिवार को दिन के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को तेज धूप निकली और 15-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लू चली।
इसके बावजूद आर्द्रता भी अधिक रही, जिससे उमस ने भी जनजीवन बेहाल कर दिया। देश के अलग-अलग इलाकों में छह से अधिक सर्कुलेशन सक्रिय (Activate circulation) हैं, जिससे यूपी का मौसम अनिश्चित हो गया है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बन रहे सर्कुलेशन में उत्तर प्रदेश का मौसम अटका हुआ है। ऐसे में प्रदेश में कहीं लू तो कहीं तूफान का अलर्ट जारी किया जा रहा है। प्रदेश में एक समान मौसमी परिस्थितियां नहीं बन पा रही हैं। ऐसे में पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के मौसम को लेकर तमाम तरह की चेतावनियां जारी की जा रही हैं। कानपुर की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 22 से लेकर 24 तारीख तक मौसम खराब रहेगी। आंधी बारिश मौसम खराब कर सकता है। ऐसे में लोगों को 3 चार दिन बात भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
वहीं, इस समय पूर्वी यूपी में 3 सिस्टम सक्रिय हैं। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी यूपी से होकर अफगानिस्तान में गुजर रहा है। वहीं, आने वाली हवाएं अरब सागर से मध्य यूपी में टकराकर एक सिस्टम बना रही हैं। जिसका असर पूर्वी यूपी पर पड़ रहा है।