UP News: देवरिया में मोबाइल चलाने के दौरान युवक की गई जान, जानें पूरी खबर

देवरिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सलेमपुर नगर पंचायत के भरौली वार्ड में शनिवार की सुबह बारिश के दौरान मोबाइल चलाते समय एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 4 October 2025, 2:51 PM IST
 देवरिया :  उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सलेमपुर नगर पंचायत के भरौली वार्ड में शनिवार की सुबह बारिश के दौरान मोबाइल चलाते समय एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौत के बाद आसपास के लोग दरवाजे पर जुटे...
जानकारी के मुताबिक, सलेमपुर नगर पंचायत के भरौली वार्ड निवासी पीयूष शर्मा 19 पुत्र हरेन्द्र शर्मा घर में एक कमरे में मोबाइल खेल रहे थे। इसी दौराव तेज कड़क के साथ बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली चमक रही थी। आसमान में बिजली की तड़तड़ाहट के बाद कमरे में बिजली गिर गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर लाए, जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद आसपास के लोग दरवाजे पर जुटे । इसे कुदरत का संयोग कहने लगे। पीयूष काफी मिलनसार स्वभाव का था।
जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी स्थितियां उत्पन्न
दरअसल,  देवरिया में पिछले 20 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। लगातार वर्षा के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने, जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल स्वयं सड़कों पर उतरीं और नगर क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया।
उन्होंने जलभराव की स्थिति, नालियों की सफाई, यातायात व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जलभराव वाले स्थानों पर तत्काल पानी की निकासी कराई जाए उन्होंने यातायात पुलिस को भी निर्देश दिया कि किसी भी मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति न बनने पाए और अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करें।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 4 October 2025, 2:51 PM IST