हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां साहूकारों का ब्याज का वापस न करने पर एक पूरे परिवार को 9 साल तक बंधक बनाकर रखा गया,और मजदूरी करवाई गई,कई बार घर से बाहर निकलने की कोशिश भी की लेकीन हर बार पकड़ा गया और फिर साहूकारों ने पिटायी करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर शांत करवा दिया,लेकीन आज फिर मौका देकर कर परिवार साहूकार के घर भाग निकला और पुलिस थाने पहुँच कर मामले की जानकारी दी,जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है !
क्या है पूरा मामला
मामला जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे का है जहां पूर्वी तरौस निवासी छिद्दू ने अपने परिवार सहित पहुँच कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, पीड़ित ने कस्बे के ही इलाही तालाब निवासी रफीक ठेकेदार से दो लाख रुपए इलाज के लिए उधार लिये थे ,कुछ दिनों बात उसने सारे पैसे लौट दिए थे,लेकिन फिर भी इस पैसे के ब्याज के बदले में रफीक ठेकेदार ने पीड़ित को पत्नी और उसके बच्चों के साथ बंधक बनाकर उसकी गृहस्थी अपने घर में रखा ली है और आज तक उनसे घर के सारे काम करवा रहे है,मजदूरी करवा रहे है !
9 सालो से परिवार को बंधक बनाकर घर मे करवा रहा था मजदूरी
पीड़ित छिद्दू की माने तो उसको ठेकेदार ने धमकी देकर उसका मुंह बंद कर रखा था,और कही कुछ बताने और पुलिस को जानकारी देने पर वो बच्चों और पत्नी को जान से मारने की बात कहता था,मजबूरी में वो 9 साल तक सब कुछ सहन करता रहा,लेकीन अब दिन प्रति दिन साहूकारों के परिवार की जत्ती बढ़ती जा रही थी,न बच्चों को ठीक से खाना मिल रहा था न ही उनको हर दिन स्कूल जाने दिया जा रहा है, उनके साथ जानवरो की तरह व्यवहार किया जाता था,साहूकार का पूरा परिवार ही उसका उत्पीड़न कर रहा था ,आज फिर वो बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को स्कूल जाने के बहाने निकला और पुलिस थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शुरू की जांच
किसी तरह साहूकारों के चंगुल से छूट कर पुलिस के पास पहुँचे पूरे परिवार को उस समय सकून मिला जब खुद मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने उनकी शिकायत सुनते हुये मामले कि जांच कर उचित कार्यवाही का अस्वाशन दिया,और पूरे परिवार को सुरक्षित स्थान में रहने की व्यवस्था की, मौदहा कोतवाली प्रभारी की माने तो एक परिवार को बच्चों सहित बंधक बनाकर मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है जांच की जा रही है ,शिकायत सही पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।