रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में कार पार्क करने को लेकर मरीज व गार्ड में हुई बहस एवं मारपीट के दो सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इमरजेंसी बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर गार्ड अमर प्रताप सिंह और मरीज दर्शित मिश्रा के बीच बहस होती हुई दिख रही है, और कुछ ही देर बाद गार्ड के द्वारा मरीज को थप्पड़ मारते हुए भी देखा जा सकता है। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट की जा रही। वहीं मरीज दर्शित की मां दीप्ति दोनों के बीच बीच बचाव करती हुई भी नजर आ रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पहले वायरल वीडियो में अस्पताल के एक दो कर्मचारी उक्त मारपीट की घटना के समय मौके पर दिखाई दे रहे हैं और मूक दर्शक बने हुए हैं। वही दूसरा सीसीटीवी वायरल वीडियो ओपीडी कक्ष के बाहर का दिखाई दे रहा है। जिसमें मरीज दर्शित मिश्रा के तीमारदार मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके द्वारा गार्ड अमर प्रताप सिंह को जवाबी कार्यवाही में थप्पड़ मारते हुए भी देखा जा सकता है।
कार पार्किंग को लेकर अस्पताल में हुई घटना
फिलहाल दोनों वायरल वीडियो देखने के पश्चात लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पहले गलती गार्ड के द्वारा की गई, अगर गार्ड अमर प्रताप सिंह के द्वारा मरीज के ऊपर हाथ न उठाया गया होता तो मरीज के तीमारदार गार्ड के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए न नजर आते। फिलहाल अस्पताल की अधीक्षिका अर्पिता श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों वीडियो के आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है। वही दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस प्रशासन आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गया है। कार पार्किंग को लेकर अस्पताल में हुई घटना के सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद गार्ड क की गुंडई और तीमारदारों की जवाबी कार्यवाही दिख रही है।
UP News: कौशाम्बी में सूखे कुएं में कूदा युवक…निकालने पहुंचे लोग को दी ये धमकी, मामला कर देगा हैरान