Site icon Hindi Dynamite News

UP News: मिल्कीपुर के पास धंसी सड़क, नाले के पास होने से दुर्घटना का खतरा

मिल्कीपुर से खबर सामने आई है। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरमुगलसराय वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर मिल्कीपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 की स्थिति चिंताजनक हो गई है।
Published:
UP News: मिल्कीपुर के पास धंसी सड़क, नाले के पास होने से दुर्घटना का खतरा

UP News:  उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर से खबर सामने आई है। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरमुगलसराय वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर मिल्कीपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 की स्थिति चिंताजनक हो गई है। बारिश की शुरुआत के साथ ही सड़क धंस गई है। इस स्थान पर सड़क के बिल्कुल बगल में नाला होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरमुगलसराय वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर मिल्कीपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 की स्थिति चिंताजनक हो गई है। बारिश की शुरुआत के साथ ही सड़क धंस गई है।

बुजुर्ग और राहगीर इस खराब सड़क से परेशान

जानकारी के मुताबिक, सर्विस लेन की स्थिति भी काफी खराब है। यहां रोज बाइक और स्कूटी चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर इस खराब सड़क से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गड्ढा मुक्त अभियान धरातल पर विफल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया गड्ढा मुक्त अभियान धरातल पर विफल नजर आ रहा है। स्थानीय निवासियों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Weather Update: कहीं बारिश की बौछारें तो कहीं बादलों की लुकाछिपी, जानें किन क्षेत्रों में सुहावना रहेगा मौसम

Chamoli: ग्रामीणों की जान जोखिम में, उफनती नदी को पार कर राशन लाने को मजबूर, जानें ऐसा करने की असली वजह

Prayagraj Accident News: एक अधूरा डिवाइडर और पांच ज़िंदगियों के लिए रात बन गई कहर, जानिए क्या है पूरा मामला

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की सनसनीखेज हत्या, पहले हुआ था बेटे का मर्डर, जानें पूरी मिस्ट्री

 

Exit mobile version