रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर ग्रामसभा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के रहने वाले गयादीन ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 60 हजार रुपये नकद और घर के जेवरात लेकर गांव के ही 20 वर्षीय युवक रामू के साथ फरार हो गई। रामदीन ने बताया कि उसकी पत्नी पटनी बाजार जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह गांव के युवक रामू के साथ चली गई है। पीड़ित पति गयादीन का कहना है कि वह शारीरिक रूप से विकलांग है और उसके छह छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा महज 15 वर्ष का है। उसने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और मामले में न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास
वहीं महराजगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी अनुराधा तिवारी ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। अनुराधा ने बताया कि वह कई पीढ़ियों से इस जमीन पर रह रही हैं। आरोपी उनके घर के सामने गोबर और कचरा डालकर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन
जब उन्होंने प्रतिपक्षियों को जमीन खाली करने को कहा, तो वे गाली-गलौज करने लगे।घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं होने का फायदा उठा रहे हैं। विरोध करने पर आरोपी कहते हैं कि वे किसी भी अधिकारी से शिकायत कर लें, उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने घर के सामने से कचरा हटाने और स्वच्छता अभियान का पालन करवाने की गुहार लगाई है। उपजिलाधिकारी गौतम सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।