महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में गरीब और बुजुर्गों की पेंशन योजनाओं में लापरवाही बरतने वालों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम सेखुई निवासी इन्द्रावती पत्नी राजधारे ने शिकायत की कि उन्हें वर्ष 2017 से वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी, लेकिन पिछले दो-तीन किश्तों से भुगतान बंद हो गया है।
क्या है पूरी खबर?
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि इन्द्रावती पात्र लाभार्थी हैं और पूर्व में उन्हें नियमित रूप से पेंशन प्राप्त होती रही है। परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी रंगपाल चौधरी ने पेंशन सत्यापन के दौरान उन्हें मृतक घोषित कर दिया था, जबकि लाभार्थी जीवित हैं।
कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए रंगपाल चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी, विकास खंड मिठौरा को निलंबित कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि उन्होंने शासनादेशों की अवहेलना की, लाभार्थीपरक योजना में गंभीर त्रुटि की तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी की।
अर्द्ध औसत वेतन पर जीवन निर्वाह
निलंबन अवधि में उन्हें वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों के अनुसार अर्द्ध औसत वेतन पर जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। यह भत्ता तभी दिया जाएगा जब वे प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वे किसी अन्य सेवा या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। साथ ही उन्हें सहायक विकास अधिकारी (पं0) बृजमनगंज के कार्यालय से सम्बद्ध रखा गया है और उसी अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
महराजगंज में नाबालिग ने किया बड़ा कांड…Video देख दंग रह गई महिला, मचा हड़कंप
खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि शासन की लाभार्थी योजनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों को मिलने वाली पेंशन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

