Site icon Hindi Dynamite News

UP News: बलरामपुर में एसबीआई मिनी बैंक के संचालक का राप्ती नदी में मिला शव, मचा हड़कंप

बलरामपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बुधवार की रात गौरा चौराहे के रास्ते उतरौला तहसील के ग्राम पिपरा अपने घर लौट रहे मिनी बैंक के संचालक विकास पांडेय संदिग्ध रूप से लापता हो गए थे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Published:
UP News: बलरामपुर में एसबीआई मिनी बैंक के संचालक का राप्ती नदी में मिला शव, मचा हड़कंप

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बुधवार की रात गौरा चौराहे के रास्ते उतरौला तहसील के ग्राम पिपरा अपने घर लौट रहे मिनी बैंक के संचालक विकास पांडेय संदिग्ध रूप से लापता हो गए थे। जिनका शव शुक्रवार को राप्ती नदी के असनहरा घाट पर तैरात दिखाई पड़ा। जिसे गोताखोरों की सहायता से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला..

जानकारी के अनुसार, लापता होने से कुछ देर पहले उन्होंने अपने दोस्त ज्ञान चंद को फोन कर सूचना दी थी गौरा थाना क्षेत्र के पिपरा घाट पर दो व्यक्ति उससे मार पीट कर रहे है। उन्होंने मोबाइल व पैसा छीन लिया है और नदी में फेकने का प्रयास कर रहे है।

मौके पर खड़ी थी मोटरसाइकिल

विकास के फोन के बाद ज्ञान चंद ने पूरे मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। मौके पर जब परिजन पहुंचे तो विकास की मोटर साइकिल वही खड़ी थी लेकिन विकास गायब था। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी।

एक्टिव हुई पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस कर्मियों ने गुरुवार से फ्लड टीम व गोताखोर की सहायता से नदी में विकास की तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ खाली रहे।

असनहरा घाट पर तैरता दिखा शव

शुक्रवार को असनहरा घाट पर एक शव तैरता दिखाई पड़ा। जिसे गोताखोरों की सहायता से बाहर लाया गया। मृतक की पहचान विकास पांडेय के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

हत्या का आरोप

मृतक के भाई विनीत पांडेय ने पुलिस को दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके भाई के साथ लूट की घटना कर उसकी हत्या कर दी गई है।

जांच में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। फिलहाल बॉडी पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। हर पहलू को दृष्टिगत रखते हुए जांच जारी है।

Exit mobile version