Site icon Hindi Dynamite News

UP News: प्रतापगढ़ में साइबर कैफे संचालक से दिनदहाड़े लूट, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के प्रतापगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
UP News: प्रतापगढ़ में साइबर कैफे संचालक से दिनदहाड़े लूट, जांच में जुटी पुलिस

Pratapgarh: जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतापुर झींगुर गांव के पास सोमवार की देर शाम बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक टाइनी शाखा संचालक से लैपटॉप, 10,000 रुपय नकद और अन्य जरूरी सामान से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैली मकदूमपुर निवासी राजकुमार कैथवास के साथ हुई, जो नया पुरवा हीरागंज में एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करते हैं। सोमवार को वह अपने साइबर कैफे की दुकान बंद करने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह जैतापुर झींगुर गांव के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चलती स्कूटी के पास आकर उनके कंधे से बैग झपट लिया।

चलती स्कूटी से लूटा बैग

पीड़ित राजकुमार के मुताबिक, बैग में एक कीमती लैपटॉप, 10,000 रुपय नकद, दुकान की चाबियां और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। लूट की वारदात होते ही उन्होंने शोर मचाया, जिस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बदमाश तेज रफ्तार में बाइक लेकर फरार हो चुके थे।

घटना की जानकारी मिलते ही महेशगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर करिश्मा गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।

लैपटॉप और नकदी की लूट

सीओ ने कहा कि बदमाशों की पहचान करने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। पीड़ित से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी मदद ली जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में बीते कुछ समय से आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी काफी डरे हुए हैं और व्यापारियों में रोष है। लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version