शादी के दो महीने बाद उजड़ा सुहाग, देवरिया में नवविवाहिता की मौत ने खड़े किए कई सवाल

देवरिया जनपद में प्रेम विवाह के मात्र दो माह बाद नवविवाहिता की मौत से सनसनी फैल गई। घरेलू विवाद के चलते हुई इस घटना ने न केवल दोनों परिवारों को बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 December 2025, 2:22 PM IST

Deoria: जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र से एक दुखद और चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां प्रेम विवाह के महज दो माह के भीतर ही एक नवविवाहिता की असामयिक मृत्यु हो गई। इस घटना ने न केवल दोनों परिवारों को बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। मामला रिश्तों में बढ़ते तनाव और भावनात्मक असंतुलन की ओर भी इशारा करता है, जिस पर समाज को गंभीरता से सोचने की जरूरत है।

गांव में चर्चा का विषय बनी एक घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेसर निवासी नंदलाल यादव, पुत्र वकील यादव, ने नवंबर में बरहज थाना क्षेत्र के गौरा गांव की निवासी सविता (28) से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने परिवार की सहमति से विवाह किया था और शुरुआत में सब कुछ सामान्य बताया जा रहा था। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच घरेलू विवाद होने लगे। बताया जा रहा है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव बढ़ता चला गया और आपसी समझ कमजोर पड़ती गई।

Deoria News: सपा नेता अवनीश यादव ने चलाया SIR जागरूकता अभियान, ऐसे लोगों को किया जागरूक

सोमवार की रात सविता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। हर कोई इस अप्रत्याशित घटना को लेकर स्तब्ध था और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। नवविवाहिता की मौत की खबर फैलते ही मायके और ससुराल पक्ष में शोक की लहर दौड़ गई।

नवविवाहित जोड़े को लेकर उठे अनकहे सवाल

घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

Deoria News: देवरिया में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

ग्रामीणों का कहना है कि आज के भौतिकतावादी दौर में रिश्तों में धैर्य और सहनशीलता कम होती जा रही है। पहले जहां विवाह को जीवन भर का बंधन माना जाता था, वहीं अब छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते टूटने की स्थिति बन जाती है। इसका प्रभाव खासतौर पर युवा पीढ़ी में देखा जा रहा है, जो भावनात्मक दबाव को संभाल नहीं पाती।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 23 December 2025, 2:22 PM IST