आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को दिन में युवक ने अपनी पिस्तौल से अपनी मां को अपने दो मासूम बच्चों को और इसके बाद खुद को गोली मार दी। जिसमें नीरज पांडे की मां की और नीरज पांडे की मौके पर मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आजमगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। युवक ने अपनी पिस्तौल से अपनी मां को अपने दो मासूम बच्चों को और इसके बाद खुद को गोली मार दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
जानकारी के मुताबिक, जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव की ये घटना है। मंगलवार को युवक ने दिनदहाड़े अपनी मां दो मासूम बच्चों के साथ खुद को गोली मार दी। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी लोगों में हड़कंप मच गया। लोग आनन फानन पर मौके पर पहुंचे। जहां पर चारों गिरे पड़े थे। सभी लोगों को जहानागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां से दो की मौत की पुष्टि की गई जबकि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
7 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जिला अस्पताल ले आने पर 4 वर्षीय बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 7 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल पर एसपी हेमराज मीणा भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते प्रथम दृष्टया घटना प्रतीत हो रही है। नीरज पांडेय के बारे में पता चला है कि वह वाराणसी में किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था और बीती रात ही घर पर आया था। मंगलवार को दिन में घर में पारिवारिक कलह हो गई। हालांकि नीरज पांडे की पत्नी घटना के समय कहां थी इसको लेकर संशय बना हुआ था।
बोटॉक्स-फिलर्स को कहें ना… शेफाली जरीवाला के निधन के बाद मल्लिका शेरावत का ‘नो मेकअप’ वीडियो वायरल

