UP Crime: महराजगंज में बेरोजगार युवक से लाखों की ठगी…फर्जी वीजा पर विरोध करने पर किया ये हाल, मचा हड़कंप

महराजगंज में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला! बेरोजगार युवक से ₹1.30 लाख लेकर फर्जी वीजा थमाने वालों ने पैसे मांगने पर मारपीट की। कोर्ट के आदेश पर दंपति समेत पांच पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज। जानिए पूरी खबर

Updated : 10 October 2025, 12:35 PM IST

महराजगंज: विदेश भेजने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से ठगी और धमकी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दंपति समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, दीपक गुप्ता पुत्र अमरजीत गुप्ता, निवासी मुड़ेरा कला, थाना कोतवाली, जनपद महराजगंज, विदेश जाकर रोजगार कमाने की इच्छा रखता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात बरवा खुर्द, थाना घुघली निवासी शिवसेवक उर्फ विट्टू पुत्र ओमप्रकाश से हुई। विट्टू ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताते हुए कहा कि वह दीपक को सऊदी अरब भेज सकता है।

फर्जी वीजा थमाया

पीड़ित युवक ने भरोसा कर विट्टू को 1,30,000 रुपये और पासपोर्ट सौंप दिया -जिसमें 45,000 नकद और 85,000 रुपये अलग-अलग तारीखों में विट्टू के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने दीपक का मेडिकल कराया और उसे फर्जी वीजा थमाया।

महराजगंज: नौतनवा के उर्मिला हॉस्पिटल कांड में नया मोड़, जानिए स्वास्थ्य विभाग की जांच कहां तक पहुंची

अज्ञात लोगों ने युवक पर किया हमला

जब दीपक ने वीजा की जांच कराई तो उसका झूठ बेनकाब हो गया। वीजा नकली निकला। दीपक ने जब पैसा वापस मांगा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। फिर 07 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 2 बजे विट्टू ने दीपक को हनुमानगढ़ी चौराहा बुलाकर कहा कि वह पैसा लौटा देगा। लेकिन वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद शिवसेवक उर्फ विट्टू, उसकी पत्नी संजू पांडेय और तीन अज्ञात लोगों ने युवक पर हमला कर दिया।

जान से मारने की धमकी

आरोपियों ने दीपक को गालियां दीं, लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा -“पैसे भूल जा, वरना जान से हाथ धो बैठेगा!”पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को डाक के माध्यम से शिकायत भेजी, तब भी न्याय नहीं मिला। अंततः दीपक ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया।

महराजगंज: सेना में भर्ती का झांसा; एनसीसी कैडेट को फर्जी ट्रेनिंग, वर्दी और ब्लड टेस्ट का नाटक

न्यायालय के आदेश पर शिवसेवक उर्फ विट्टू, संजू पांडेय और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 115(2), 318(4), 319(2), 336(3), 340(2), 351(3), 352 बीएनएस (2023) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 10 October 2025, 12:35 PM IST